रविन्द्र सिंह “कवि” का जन्म 5 मई सन् 2004 को केंद्र शासित प्रदेश “जम्मू कश्मीर” के जिला “रियासी” के ” डुग्गा ” नामक गांव में हुआ था। इनके पिताजी का नाम श्री गंदरव सिंह और माताजी का नाम श्रीमती विद्या देवी है। इनके काव्य सफ़र की बात करें तो इन्होनें कविता लिखने की शुरुआत अपनी हिंदी की अध्यापिका से प्रभावित होकर की थी। इन्होनें अपनी पहली कविता “दुनिया क्या है” कक्षा नव्व्मी में लिखी थी,और उसी कविता ने इन्हें एक कवि बना दिया। फिर उन्होनें पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।खतों का ज़माना,नसीहत आदि इनकी रचनाएं हैं, कवि होने के साथ – साथ ये एक एन सी सी कैडेट भी हैं।
There are no products |