वाधन दास तलरेजा ने 22 वर्ष की आयु में इंजीनिअरिंग डिग्री बी.ई (सिविल) पास की । आपकी पहली नियुक्ति अहमदाबाद एअरपोर्ट पर असिस्टेंट सिविल इंजीनियर पद पर हुई । सरकारी नौकरी उनकी प्रकृति के अनुरूप नहीं थी । इसलिए चार माह में ही त्यागपत्र दे दिया । इसके पश्चात् माधव इंजीनिअरिंग कॉलेज, ग्वालियर में लेक्चरर पद पर नियुक्त हुये । नौकरी करते हुये उन्होंने एम.ई. (सिविल) पास की । आप एक मोटिवेशनल स्पीकर है, कई शहरों में व्याख्यान किये । उनकी 100 से अधिक सीडी म.प्र. और महाराष्ट्र में प्रचलित है । उनके गुरु स्वामी श्री सच्चिदानंद दंताली (गुजरात) निवासी है । वे उनके प्रेरणास्त्रोत है । उनकी पुस्तकों से जो ज्ञान प्राप्त किया है वह समाज में बाँटते हैं ।
There are no products |