Author avatar
SURAJ PARKASH SETHI

सूरज प्रकाश सेठी ‘अम्बर’ , एम. ए (हिंदी) का जन्म 27 नवंबर, 1945 को नौशहरा, पेशावर में एक धार्मिक और सदाचारी परिवार में हुआ I लेखक के श्रद्धेय पिताजी प्रभु भक्ति में लीन रहते हुए अपने भजनों द्वारा ही अपने आराध्य की उपासना किया करते थे I उनका एक भजन संग्रह `अचरज भजनावली` के नाम से प्रकाशित है I उनकी एक स्त्रोत रचना `अचरज का नितनेम` भी प्रकाशित है I लेखक ने 1966 से 2005 लगभग 40 वर्ष तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए शिक्षा बोर्ड की सेवा की और संयुक्त सचिव के पद से सेवा–निवृत्त हुए I लिखना लेखक का स्वभाव है I लेखक की पूर्व प्रकाशित दो रचनाएं है ‘ हृदय वेदना ‘ (काव्य संग्रह) और ‘उद्द्गार’ (काव्य, लेख और एक छोटी कहानी का संग्रह)’ I

Books by SURAJ PARKASH SETHI
Other author
Publish Book Now
close slider